विजयवीर ने जीता पहला 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल राष्ट्रीय खिताब

विजयवीर ने जीता पहला 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल राष्ट्रीय खिताब

विजयवीर ने जीता पहला 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल राष्ट्रीय खिताब
Modified Date: December 26, 2024 / 07:25 pm IST
Published Date: December 26, 2024 7:25 pm IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) पंजाब के विजयवीर सिद्धू ने बृहस्पतिवार को यहां चल रही 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) में पिस्टल स्पर्धाओं के लिए पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (आरएफपी) स्पर्धा का अपना पहला खिताब जीता।

पेरिस ओलंपियन विजयवीर ने डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में ‘आर्मी मार्कस्मैनशिप यूनिट’ के साथी ओलंपियन गुरप्रीत सिंह को फाइनल में 28-25 से हराया।

वायुसेना के शिवम शुक्ला 23 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

 ⁠

विजयवीर क्वालीफिकेशन में 581 अंक हासिल से दूसरे स्थान पर रहे। वह उत्तर प्रदेश के अंकुर गोयल से पीछे रहे जिन्होंने 585 अंक हासिल किए।

गुरप्रीत ने फाइनल के बाद घोषणा की कि यह उनकी आखिरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी क्योंकि वह कोचिंग की ओर रुख कर रहे हैं। वह 575 के स्कोर के साथ छठा और अंतिम स्थान हासिल करने में सफल रहे।

जूनियर पुरुष आरएफपी में महाराष्ट्र के राजवर्धन आशुतोष पाटिल ने 31 हिट के साथ स्वर्ण पदक जीता। मध्य प्रदेश के सूरज शर्मा दूसरे स्थान पर रहे जबकि राजस्थान के अभिनव चौधरी ने कांस्य पदक जीता।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में