क्रिस्टल पैलेस के मैनेजर बने विएरा

क्रिस्टल पैलेस के मैनेजर बने विएरा

क्रिस्टल पैलेस के मैनेजर बने विएरा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: July 4, 2021 3:25 pm IST

लंदन, चार जुलाई (एपी) आर्सेनल के पूर्व कप्तान पैट्रिक विएरा को रविवार को क्रिस्टल पैलेस फुटबॉल क्लब ने अपना मैनेजर नियुक्त किया।

विएरा का अनुबंध 2024 तक होगा।

रॉय हॉजसन की जगह विएरा को मैनेजर नियुक्त किया गया है। हॉजसन ने दक्षिण लंदन के इस क्लब के साथ चार साल बिताने के बाद पिछले सत्र के अंत में पद छोड़ दिया था।

 ⁠

विएरा ने कहा, ‘‘प्रीमियर लीग में वापसी के मौके और इस शानदार फुटबॉल क्लब के साथ जुड़ने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं और हम साथ मिलकर एक नया अध्याय शुरू करेंगे।’’

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में