आस्ट्रेलिया के लिये टेस्ट में कामचलाऊ सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं वेड : क्लार्क

आस्ट्रेलिया के लिये टेस्ट में कामचलाऊ सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं वेड : क्लार्क

आस्ट्रेलिया के लिये टेस्ट में कामचलाऊ सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं वेड : क्लार्क
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: December 10, 2020 8:24 am IST

मेलबर्न, 10 दिसंबर ( भाषा ) पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि फार्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड फिटनेस समस्याओं से जूझ रही आस्ट्रेलियाई टीम के लिये भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में कामचलाऊ सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं ।

आस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर ग्रोइन की चोट के कारण बाहर हैं जबकि विल पुकोवस्की को सिर में चोट लगी है । जो बर्न्स फार्म में नहीं है ।

क्लार्क ने एएपी से कहा ,‘‘ कैमरन ग्रीन को चुनने पर वेड के लिये कोई और जगह तलाशनी होगी । उसे अंतिम एकादश में होना चाहिये , बल्लेबाजी क्रम कुछ भी हो । जरूरत पड़ने पर उससे पारी की शुरूआत कराई जा सकती है ।’’

 ⁠

वेड ने भारत के खिलाफ आखिरी दोनों टी20 में अर्धशतक जमाया । आस्ट्रेलिया के लिये टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पांचवें नंबर से ऊपर कभी बल्लेबाजी नहीं की ।

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में