We don't give much importance to such comments said KL rahul

‘हम इस तरह की टिप्पणियों को महत्व नहीं देते…’ विराट को लेकर राहुल ने कही ये बड़ी बात

We don't give much importance to such comments said KL rahul : 'हम इस तरह की टिप्पणियों को ज्यादा महत्व नहीं देते...' विराट को लेकर राहुल...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : August 26, 2022/10:38 pm IST

नई दिल्ली। KL Rahul On Virat Kohli : कप्तान रोहित शर्मा की तरह ही भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान लोकेश राहुल ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लंबे समय से चल रहे खराब लय का बचाव करते हुए कहा कि ‘वह बाहर के शोर से प्रभावित नहीं है’।

भारत के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक कोहली के खराब लय के कारण टीम के अंतिम एकादश में जगह को लेकर सवाल उठ रहे है।

राहुल ने कहा, ‘‘हम वास्तव में इस तरह की टिप्पणियों को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं। ये चीजें एक खिलाड़ी को प्रभावित नहीं करती। खासकर विराट जैसा विश्व स्तरीय खिलाड़ी बाहर के लोगों के विचारों से प्रभावित नहीं है।’’

कप्तान रहते हुए कोहली भी अपने खिलाड़ियों का ऐसे जवाब के साथ बचाव करते थे। राहुल ने कहा, ‘‘ कोहली को छोटा सा ब्रेक (विश्राम) मिला और वह अपने खेल पर काम कर रहे हैं।’’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers