हमें इस लक्ष्य को हासिल करना चाहिए था: पंत

हमें इस लक्ष्य को हासिल करना चाहिए था: पंत

हमें इस लक्ष्य को हासिल करना चाहिए था: पंत
Modified Date: November 16, 2025 / 03:51 pm IST
Published Date: November 16, 2025 3:51 pm IST

कोलकाता, 16 नवंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 124 रन का पीछा नहीं कर पाने पर अफसोस जताते हुए उप कप्तान ऋषभ पंत ने रविवार को कहा कि बल्लेबाजों को ईडन गार्डन्स की मुश्किल पिच पर खेलने की चुनौती के अनुकूल ढल जाना चाहिए था।

भारतीय टीम दूसरी पारी में 93 रन पर ढेर हो गई जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 30 रन की जीत से दो मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।

चोटिल होने के कारण नियमित कप्तान शुभमन गिल की अनुपस्थिति में मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में आए पंत ने कहा ‘‘इस तरह के मैच के बाद आप इसके बारे में ज्यादा सोचते हुए नहीं रह सकते। हमें इस लक्ष्य को हासिल करना चाहिए था। दूसरी पारी में दबाव बढ़ता जा रहा था। हम फायदा नहीं उठा पाए। विकेट से (गेंदबाजों को) मदद मिल रही थी। ’’

 ⁠

पंत ने कहा कि मेजबान टीम गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट मैच में मजबूती से वापसी करेगी।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस तरह की मुश्किल पिचों पर 120 रन का स्कोर मुश्किल हो सकता है। लेकिन फिर भी हमें दबाव झेलकर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। हमने सुधारों के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन हम निश्चित रूप से मजबूत वापसी करेंगे। ’’

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा और कॉर्बिन बॉश के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 44 रन की साझेदारी मैच का ‘टर्निंग प्वाइंट’ थी।

पंत ने कहा, ‘‘तेम्बा और बॉश ने सुबह अच्छी साझेदारी की। उनके बीच की इस साझेदारी से हमें नुकसान पहुंचा। ’’

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने अपनी टीम को मैच में बनाए रखने का श्रेय गेंदबाजों को दिया।

बावुमा ने कहा, ‘‘हम इन मैचों के नतीजे में सही तरफ रहना चाहते हैं। यह हमारे लिए मुश्किल था और हमें वापसी के लिए गेंदबाजों की जरूरत थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने गेंदबाजों को बार-बार बदलते रहे जो हमारे लिए कारगर रहा। हमारे गेंदबाजों ने हर बार मदद की। ’’

बावुमा ने रविवार को तीसरे दिन के पहले घंटे में कुछ अहम रन जोड़ने में मदद के लिए बॉश को श्रेय दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘बॉश के साथ मेरी साझेदारी अच्छी रही। आज सुबह विकेट बेहतर था, उतना ज्यादा उतार-चढ़ाव वाला नहीं था। ऐसा हर बार नहीं होता कि 120 रन बनाने के बाद आपको लगे कि आप मैच में हैं। ’’

बावुमा ने नाबाद 55 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जिससे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को बचाव का मौका मिला और वह अपने प्रयास से खुश थे।

‘मैन ऑफ द मैच’ बने साइमन हार्मर आठ विकेट लेकर जीत में योगदान देकर खुश थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि आज पिच थोड़ी सपाट थी क्योंकि गेंद पुरानी हो गई थी। यह उतनी तेजी से नहीं उछल रही थी। पर योगदान देकर अच्छा लगा। ’’

हार्मर ने कहा, ‘‘मैं जीत से खुश हूं। श्रृंखला में अभी एक मैच बाकी है, इसलिए हम इसका आनंद लेंगे। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में