वेस्टइंडीज को बांग्लादेश पर 112 रन की बढत

वेस्टइंडीज को बांग्लादेश पर 112 रन की बढत

  •  
  • Publish Date - June 18, 2022 / 01:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नॉर्थ साउंड, 18 जून ( एपी ) बांग्लादेश को 103 रन पर आउट करने के बाद कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के 94 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली ।

वेस्टइंडीज की टीम दूसरे दिन चाय के बाद 265 रन पर आउट हो गई जिससे उसे पहली पारी में 162 रन की बढत मिली । दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर बांग्लादेश ने दूसरी पारी के दो विकेट 50 रन पर गंवा दिये थे । बांग्लादेश अभी भी 112 रन पीछे है जबकि उसके आठ विकेट बाकी हैं ।

ब्रेथवेट ने पिछली आठ टेस्ट पारियों में पांचवीं बार अर्धशतक जमाया । वह अपने 11वें टेस्ट शतक की ओर बढ रहे थे लेकिन मध्यम तेज गेंदबाज खालिद अहमद ने नीचे जाती गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट कर दिया ।

सुबह के सत्र में वेस्टइंडीज ने सिर्फ एन बोनेर का विकेट गंवाया था लेकिन नयी गेंद का सामना करते हुए बीच के सत्र में तीन और चाय के बाद नौ ओवर में चार विकेट गंवा दिये ।

जर्मेन ब्लैकवुड 139 गेंद में 63 रन बनाकर आउट हुए जिन्हें अहमद ने ही पवेलियन भेजा । दसवें नंबर पर उतरे जी मोटी ने पदार्पण करते हुए 21 गेंद में नाबाद 23 रन बनाये ।

बांग्लादेश के लिये आफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 59 रन देकर चार विकेट लिये ।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर बांग्लादेश के महमूदुल हसन 18 और नजमुल हुसैन शंटो आठ रन बनाकर खेल रहे थे ।

एपी मोना

मोना