वेस्टवुड नरे तीसरी बार रेस टु दुबई गोल्फ खिताब जीता

वेस्टवुड नरे तीसरी बार रेस टु दुबई गोल्फ खिताब जीता

वेस्टवुड नरे तीसरी बार रेस टु दुबई गोल्फ खिताब जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: December 13, 2020 1:08 pm IST

दुबई, 13 दिसंबर (एपी) ली वेस्टवुड ने डीपी वर्ल्ड टूर गोल्फ चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहकर तीसरी बार ‘रेस टु दुबई’ खिताब जीता और यूरोपीय टूर में नंबर एक पर रहते हुए सत्र का समापन किया।

डीपी वर्ल्ड टूर चैंपियनशिप मैट फिट्जपैट्रिक ने जीती लेकिन 47 वर्षीय वेस्टवुड के लिये रेस टु दुबई का खिताब जीतने के लिये दूसरे स्थान पर आना ही पर्याप्त था।

वेस्टवुड में ने अंतिम दौर में चार अंडर 68 के साथ कुल 14 अंडर का स्कोर बनाया जिससे वह रेस टु दुबई तालिका में शीर्ष पर पहुंच गये।

 ⁠

उन्हें पैट्रिक रीड से कड़ी चुनौती मिल रही थी लेकिन अमेरिका के इस गोल्फर ने 16वें और 17वें होल में बोगी की जिससे वह ‘रेस टु दुबई’ खिताब की दौड़ से बाहर हो गये। इसके बाद लॉरी कैंटर भी 17वें होल में बोगी कर गये जिससे वेस्टवुड का रास्ता साफ हो गया।

‘रेस टु दुबई’ खिताब को पहले ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ खिताब के नाम से जाना जाता है जिसे वेस्टवुड ने पहली बार 20 साल पहले जीता था। इसके बाद उन्होंने 2009 में यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया था।

एपी पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में