आर अश्विन ने ये क्या कह दिया, जिसने सुनने के बाद कमेट्स की बाढ़ आ गई…

आर अश्विन ने ये क्या कह दिया, जिसने सुनने के बाद कमेट्स की बाढ़ आ गई : What did R Ashwin say, after listening to which there was a flood of comments...

आर अश्विन ने ये क्या कह दिया, जिसने सुनने के बाद कमेट्स की बाढ़ आ गई…
Modified Date: March 10, 2023 / 08:11 pm IST
Published Date: March 10, 2023 7:56 pm IST

अहमदाबाद । बांग्लादेश के निराशाजनक दौरे के बाद अपनी तकनीक में थोड़ा बदलाव करना भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिये कारगर रहा है और शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट झटकने के बाद वह निश्चित रूप से काफी बेहतर महसूस कर रहे होंगे क्योंकि पूरी श्रृंखला के दौरान उनके स्पैल में काफी पैनापन दिखायी दिया। चौथे और निर्णायक टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद अश्विन (91 रन देकर छह विकेट) ने कहा, ‘‘तीन विकेट चटकाने के बजाय आप अब काफी बेहतर महसूस करते हुए बिस्तर में जा सकते हो। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से अच्छा लगता है कि क्योंकि आपने काफी विकेट हासिल किये। मैं आज थोड़ा जल्दी सोने जाऊंगा और मैं थोड़ा खुश भी हूं। ’’

यह भी पढ़े :  50 हजार रुपए में बेचा ‘पीरियड्स का ब्लड’, ऐसा काम करना चाहते थे ससुराल वाले, बहु ने लगाए कई गंभीर आरोप 

अश्विन ने अभी तक श्रृंखला में 24 विकेट झटक लिये हैं जबकि एक पारी अभी बची है लेकिन 47.2 ओवर में छह विकेट चटकाना निश्चित रूप से सपाट पिच पर उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में शामिल रहेगा। 32वीं बार पांच विकेट का कारनामा करने वाले अश्विन ने कहा, ‘‘हमने विकेट के अच्छा होने की उम्मीद की थी लेकिन इतना धीमा नहीं जैसा कि यह था। इसलिये उम्मीद करते हैं कि जैसे जैसे खेल आगे बढ़े, इस पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जाये। ’’ उन्होंने दूसरे दिन 34 रन देकर पांच विकेट चटका लिये थे तो उनके लिये क्या चीज कारगर रही, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी स्पैल दूसरे स्पैल से बेहतर नहीं है। और इस विशेष श्रृंखला में विभिन्न चरणों में महसूस हुआ कि संख्या भले ही आपको पांच या छह विकेट नहीं दे रही हो लेकिन गेंद खूबसूरती से आ रही थी। ’

 ⁠

यह भी पढ़े : ’ प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, डॉक्टर्स ने नहीं दिया ध्यान, गेट पर ही दे दिया बच्चे का जन्म

फिर उन्होंने तकनीकी पहलू पर बात करते हुए कहा, ‘‘जो भी बदलाव मैंने अपनी गेंदबाजी में किये हैं, जिसमें कलाई की स्थिति में बदलाव करना, गेंद फेंकने के लिये तैयारी करना ये सभी चीजें शामिल हैं। इनसे यह फर्क पड़ा है कि मेरे स्पैल काफी ज्यादा पैने हो गये हैं। शायद बांग्लादेश में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर पाया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि मैंने जो कुछ बदलाव किये हैं, उससे सुनिश्चित हुआ है कि मुझे पिच से मदद मिले। ’’ सपाट पिच पर उन्हें अपना काम आसान करने के लिए कुछ निश्चित ‘वैरिएशन’ लाने पड़े जो स्पैल के दौरान उन्होंने गेंद फेंकने की तैयारी और कलाई की स्थिति में करके किये। उन्होंने स्वीकार किया, ‘‘पिच से मुझे ज्यादा मदद नहीं मिली इसलिये मुझे ‘सीम’, ‘ड्रिफ्ट’ और जो भी कर सकता था, उसका इस्तेमाल किया। ’’

यह भी पढ़े :  ये तीन राशि वाले हो जाएंगे मालामाल, मां लक्ष्मी हमेशा रहती हैं मेहरबान… 

 


लेखक के बारे में