प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, डॉक्टर्स ने नहीं दिया ध्यान, गेट पर ही दे दिया बच्चे का जन्म
Suffering from labor pain gave birth to a child at the gate of the hospital: महिला ने अस्पताल के गेट पर ही बेटी को जन्म दे दिया।
Bonus for employees when they give birth to a child
Suffering from labor pain gave birth to a child at the gate of the hospital : खंडवा। मध्यप्रदेश के जिला खंडवा के सरकारी अस्पताल की चौखट पर एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती रही। लेकिन किसी डॉक्टर, नर्स या स्टाफ ने ध्यान तक नहीं दिया। आधे घंटे तक वह दर्द झेलती रही, महिला ने अस्पताल के गेट पर ही बेटी को जन्म दे दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए है।
read more : खत्म हो जाएंगी राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता? भाजपा सांसद ने संसदीय समिति से की मांग
Suffering from labor pain gave birth to a child at the gate of the hospital : वहीं अस्पताल प्रबंधन द्वारा भी परिजनों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इधर, दो दिन में जिला अस्पताल के डॉक्टरों की दूसरी बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिम्मेदारों को राजनीतिक संरक्षण है। सीएम के निर्देश के 9 महीने बाद भी सिविल सर्जन को हटाया नहीं जा सका।
Suffering from labor pain gave birth to a child at the gate of the hospital : ताज़ा मामला, जिला अस्पताल का है। शुक्रवार को शहर के हातमपुरा की निवासी समरीन को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लाया गया था। लेकिन ड्यूटी डॉक्टरों ने समय पर भर्ती नहीं किया। पहले कागजी कार्रवाई में उलझाकर रखा फिर कहा कि, थोड़ा इंतजार कीजिए। अस्पताल के गेट पर ही प्रसूता समरीन ने बेटी को जन्म दे दिया। फिलहाल, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है। लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही प्रसूता की जान पर भारी पड़ सकती थी। प्रसूता समरीन की यह चौथी डिलीवरी थी। जिसके कारण वह हिम्मत जुटा पाई।

Facebook



