अंतिम क्षण तक चुनौती पेश करेंगे: डेनेरबी

अंतिम क्षण तक चुनौती पेश करेंगे: डेनेरबी

  •  
  • Publish Date - November 24, 2021 / 10:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

मनाउस (ब्राजील), 24 नवंबर (भाषा) भारतीय महिला फुटबॉल टीम के कोच थॉमस डेनेरबी ने मजबूत ब्राजील के खिलाफ चार देशों के महिला टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले से पहले बुधवार को कहा कि वे ‘अंडरडॉग’ के रूप में शुरूआत करेंगे और उनकी टीम अंतिम क्षण तक चुनौती पेश करेगी।

भारतीय टीम शुक्रवार को दुनिया की सातवें नंबर की टीम ब्राजील से भिड़ेगी जिसके बाद उसका सामना 29 नवंबर को चिली से और फिर दो दिसंबर को वेनेजुएला से होगा।

दुनिया की महान महिला फुटबॉलर मार्ता को भी ब्राजील टीम में शामिल किया गया है।

डेनेरबी ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैंचो में हम जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगे। मैं कभी भी अपनी खिलाड़ियों को यह नहीं कहता कि मैं 0-1 या 0-2 की हार से खुश रहूंगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लकिन हमें यह भी समझने की जरूरत है कि आप सभी मैच नहीं जीत सकते हो। हालांकि हम जीतने के इरादे से उतरेंगे। पर हमें किसी भी मैच को आसानी से नहीं गंवाना मंजूर नहीं होगा इसलिये हम अंतिम मिनट तक चुनौती पेश करेंगे। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द