मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराकर एफए कप जीता

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराकर एफए कप जीता

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 10:30 PM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 10:30 PM IST

लंदन, 25 मई (एपी) मैनचेस्टर यूनाइटेड ने शनिवार को वेम्बली स्टेडियम में खेले गये एफए कप के फाइनल में गत चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

मैनचेस्टर यूनाइटेड इसके साथ ही सिटी की टीम से पिछले साल इसी अंतर से फाइनल में मिली हार का बदला चुकता किया। इस जीत के साथ ही यूनाइटेड ने अगले सत्र के यूरोपा लीग में जगह बना ली।

सिटी के डिफेंडर जोस्को ग्वार्डिओल और गोलकीपर स्टीफन ओर्टेगा की गलतियों का फायदा उठा कर एलेजांद्रो गार्नाचो ने 30वें मिनट में यूनाइटेड का खाता खोला। इसके बाद कोबी मैनू ने 39वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया।

स्थानापन्न जेरेमी डोकू का 87वें में गोलकर सिटी की टीम की मैच में वापसी करायी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

एपी आनन्द नमिता

नमिता