प्रिया मिश्रा के तीन विकेट की मदद से गुजरात जाइंट्स ने यूपी वारियर्स को नौ विकेट पर 143 रन पर रोका

प्रिया मिश्रा के तीन विकेट की मदद से गुजरात जाइंट्स ने यूपी वारियर्स को नौ विकेट पर 143 रन पर रोका

प्रिया मिश्रा के तीन विकेट की मदद से गुजरात जाइंट्स ने यूपी वारियर्स को नौ विकेट पर 143 रन पर रोका
Modified Date: February 16, 2025 / 09:35 pm IST
Published Date: February 16, 2025 9:35 pm IST

वडोदरा, 16 फरवरी (भाषा ) युवा स्पिनर प्रिया मिश्रा के तीन विकेट की मदद से गुजरात जाइंट्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महिला प्रीमियर लीग में रविवार को यूपी वारियर्स को नौ विकेट पर 143 रन पर रोक दिया ।

पहले गेंदबाजी के फैसले को सही साबित करते हुए मिश्रा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये। कप्तान एशले गार्डनर ने 39 रन देकर और डिएंड्रा डोटिन ने 34 रन देकर दो दो विकेट चटकाये । केशवी गौतम को एक विकेट मिला ।

यूपी वारियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा ने 27 गेंद में 39 रन बनाये जबकि उमा छेत्री ने 24 और श्वेता सहरावत ने 16 रन का योगदान दिया । अलाना किंग (19) और साइमा ठाकोर ( 15) ने 13 गेंद में 26 रन बनाये ।

 ⁠

किरण नवगिरे और वृंदा दिनेश ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन डोटिन और गार्डनर ने उन्हें सस्ते में आउट कर दिया । तीसरे ओवर में यूपी वारियर्स का स्कोर दो विकेट पर 22 रन था । नवगिरे को डोटिन ने पगबाधा आउट किया जबकि दिनेश को गार्डनर ने बोल्ड किया ।

छेत्री और दीप्ति ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने काफी किफायती गेंदबाजी की । पावरप्ले में स्कोर दो विकेट पर 41 रन था । इनकी 43 गेंद में 50 रन की साझेदारी को डोटिन ने तोड़ा जब उन्होंने छेत्री को आउट किया ।

इसके बाद मिश्रा ने तीन गेंद में दो विकेट लिये । उन्होंने आस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्रा और ग्रेस हैरिस को पवेलियन भेजा । यूपी का स्कोर 11वें ओवर में पांच विकेट पर 78 रन था ।

सहरावत और दीप्ति ने वापसी की कोशिश की लेकिन गार्डनर ने शानदार कैच लपककर दीप्ति को पवेलियन भेजा ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में