महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन जारी, श्रीलंका को 16 रन से हराया
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन जारी, श्रीलंका को 16 रन से हराया
महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. बुधवार को भारत ने श्रीलंका को 16 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने श्रीलंका को 233 रन का लक्ष्य दिया. श्रीलंका की टीम निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 216 रन ही बना सकी. मैच में दीप्ति शर्मा ने बॉल और बैट दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. दीप्ति ने पहले 78 रन की बेहतरीन पारी खेली.
इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया…दीप्ति को इस शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं कप्तान मिताली राज ने अहम फिफ्टी जमाई. बॉलिंग में झूलन गोस्वामी और पूनम यादव ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए. अब भारतीय टीम के अंकतालिका में 8 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद है.

Facebook



