World Championships prize money : विश्व चैंपियनशिप की इनामी राशि में हाोगा इजाफा
World Championships prize money : विश्व चैंपियनशिप की इनामी राशि में हाोगा इजाफा
World Championships prize money
युगेन (अमेरिका), 21 जून (एपी) विश्व एथलेटिक्स रूस से डोपिंग जुर्माने के रूप में मिले 20 लाख डॉलर का इस्तेमाल अगली दो विश्व चैंपियनशिप की इनामी राशि में इजाफा करने के लिए करेगा।
महासंघ के अध्यक्ष सबेस्टियन को ने रविवार को कहा कि युगेन में 2022 और हंगरी के बुडापेस्ट में 2023 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में प्रत्येक की इनामी राशि में 10 लाख डॉलर का इजाफा किया जाएगा।
को ने अमेरिका ट्रैक एवं फील्ड ट्रायल के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यह सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हूं कि यह राशि पाक साफ एथलीटों के हाथों में पहुंचे।’’
इसका मतलब हुआ कि प्रत्येक 44 स्पर्धाओं में 23000 डॉलर की अतिरिक्त इनामी राशि उपलब्ध होगी।
रूस ने ट्रैक एवं फील्ड में दोबारा प्रतिस्पर्धा पेश करने के लिए जुर्माने के तौर पर 50 लाख डॉलर की राशि दी थी।
एपी सुधीर
सुधीर

Facebook



