वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला आज, कड़ी टक्कर दे सकती है ये टीम

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला आज, कड़ी टक्कर दे सकती है ये टीम

  •  
  • Publish Date - June 8, 2019 / 07:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

वर्ल्ड कप 2019। विश्व कप 2019 का दौर जारी है। आज बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच मुकाबला है। दोनों टीमों का ये तीसरा मैच है, और दोनों टीमें इससे पहले एक-एक मैच हार चुकी हैं, जिसके चलते दोनों टीमें जीत के लक्ष्य से मैदान में उतरेगी।

ये भी पढ़ें: कॉलेजों में गांधी, नेहरू परिवार का पाठ पढ़ाएगी मध्यप्रदेश सरकार, राजीव गांधी की 75 जयंती पर 

लिहाजा पिच की स्थिति को देखते हुए ही टीमें अपने प्लेइंग इलेवन भी तैयार कर रही हैं। 2015 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर किया था, इसलिए इस बार इंग्लैंड बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जो टीम पहले बॉलिंग करेगी उसके लिए जीत संभावना ज्यादा बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने वायनाड में मतदाताओं का जताया आभार, कहा- देश में नफरत 

वहीं अगर वर्ल्ड कप की बात करें तो इंग्लैंड-बांग्लादेश के बीच अब तक 3 बार मुकाबला हुआ है, जिनमें एक बार 2007 में इंग्लैंड की जीत हुई है। जबकि बांग्लादेश ने दो बार 2011 और 2015 में इंग्लैंड को हरा चुका है। हलांकि वनडे मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें 16 मैचों में इंग्लैंड की जीत हुई है।