विश्व कप 3 : कंपाउंड टीम स्पर्धा से बाहर भारतीय तीरंदाज

विश्व कप 3 : कंपाउंड टीम स्पर्धा से बाहर भारतीय तीरंदाज

  •  
  • Publish Date - June 22, 2022 / 05:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

पेरिस, 22 जून (भाषा) भारतीय महिला कंपाउंड टीम बुधवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में कांस्य पदक प्लेऑफ में फ्रांस से पराजित हो गयी जबकि पुरूष टीम तुर्की से क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गयी।

विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता ज्योति सुरेखा वेनाम ने एक दिन पहले क्वालीफाइंग में दूसरे स्थान पर रहकर उम्मीदें जगायी थी। लेकिन ज्योति, प्रिया गुर्जर और मुस्कान किरार की महिला तिकड़ी को सेमीफाइनल में ब्रिटेन से 228-231 से हार का सामना करना पड़ा।

कांस्य पदक के लिये खेलते हुए टीम दो अंक की बढ़त गंवा बैठी और फ्रांस की सोफी डोडेरमोंट, लोला ग्रांजियां और सैंड्रा हर्व की तिकड़ी से 231-233 से हार गयी।

भारतीय महिला टीम बाई मिलने से क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी और टीम ने ब्राजील को 230-227 से हराया था।

अभिषेक वर्मा, मोहन भारद्वाज और अमन सैनी की पुरूष टीम ने दक्षिण अफ्रीका पर 234-232 की जीत से शुरूआत की लेकिन तुर्की से महज एक अंक से 234-235 से हार गयी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर