ड्रोन डेस्टिनेशन का 30 लाख एकड़ कृषि भूमि पर ‘छिड़काव’ के लिए इफको के साथ करार

ड्रोन डेस्टिनेशन का 30 लाख एकड़ कृषि भूमि पर ‘छिड़काव’ के लिए इफको के साथ करार

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 08:02 PM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 08:02 PM IST

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) ड्रोन कंपनी ड्रोन डेस्टिनेशन ने सोमवार को कहा कि उसने 30 लाख एकड़ कृषि भूमि पर कृषि उत्पादों के छिड़काव के लिए प्रमुख सहकारी संस्था इफको के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, समझौते के तहत ड्रोन डेस्टिनेशन को मौजूदा बाजार दर पर 400 रुपये से 800 रुपये प्रति एकड़ का भुगतान किया जा सकता है। इसका अर्थ है कि इस सौदे से निचले मूल्य दायरे में 120 करोड़ रुपये और ऊपरी मूल्य दायरे में 240 रुपये तक का राजस्व प्राप्त होगा।

ड्रोन डेस्टिनेशन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिराग शर्मा ने कहा, ‘‘हमने 30 लाख एकड़ से अधिक रकबे में कृषि स्प्रे के लिए ऑर्डर प्राप्त किया है। इस तरह के कृषि स्प्रे की मौजूदा बाजार दर क्षेत्र और फसल के आधार पर 400-800 रुपये प्रति एकड़ है।’’

समझौते के तहत, ड्रोन डेस्टिनेशन देशभर के 12 राज्यों में ड्रोन स्प्रे करेगा। इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड शामिल हैं।

ड्रोन डेस्टिनेशन के चेयरमैन आलोक शर्मा ने कहा, ‘‘हम भारतीय कृषि को बदलने के लिए दुनिया की शीर्ष सहकारी संस्था इफको के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं। ड्रोन के कई तरह के अनुप्रयोग हैं और कृषि पर उनका प्रभाव क्रांतिकारी है। ड्रोन भारत में कृषि पद्धतियों में दक्षता, मापनीयता, लागत प्रतिस्पर्धात्मकता और गति लाएंगे, जिससे यह क्षेत्र सकल घरेलू उत्पाद में अपना योगदान बढ़ा सकेगा।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय