दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सिनर पेरिस ओलंपिक से हटे |

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सिनर पेरिस ओलंपिक से हटे

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सिनर पेरिस ओलंपिक से हटे

:   Modified Date:  July 24, 2024 / 09:57 PM IST, Published Date : July 24, 2024/9:57 pm IST

पेरिस, 24 जुलाई (एपी) दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर गले में संक्रमण (टॉन्सिल) के कारण बुधवार को पेरिस ओलंपिक से हट गए।

इटली के इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी है कि वह ओलंपिक खेलों में हिस्सा नहीं लें।

जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन के साथ अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले सिनर पिछले महीने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचकर एटीपी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने थे।

ओलंपिक टेनिस का ड्रॉ गुरुवार को होगा जबकि मुकाबले शनिवार से शुरू होंगे।

सिनर ने इतालवी में लिखा, ‘‘ओलंपिक से चूकना बड़ी निराशा है क्योंकि इस सत्र में यह मेरे मुख्य लक्ष्यों में से एक था।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं इस बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान पाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता था।’’

एपी सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)