कोरोना महामारी के कारण चीन में होने वाले विश्व यूनिवर्सिटी खेल स्थगित

कोरोना महामारी के कारण चीन में होने वाले विश्व यूनिवर्सिटी खेल स्थगित

कोरोना महामारी के कारण चीन में होने वाले विश्व यूनिवर्सिटी खेल स्थगित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: April 2, 2021 2:05 pm IST

लुसाने ( स्विजटरलैंड) , दो अप्रैल ( एपी ) चीन में चार महीने बाद होने वाले विश्व यूनिवर्सिटी खेल कोरोना महामारी के कारण अगले साल तक के लिये टाल दिये गए हैं ।

स्विटजरलैंड स्थित एफआईएसयू ने कहा कि कोरोना महामारी और यात्रा प्रतिबंधों के कारण यह फैसला लेना पड़ा ।

ये खेल 18 अगस्त से चेंगडु में होने थे जिसमें 8000 खिलाड़ियों को भाग लेना था ।

 ⁠

चीन में चार फरवरी 2022 से बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक और फिर 10 सितंबर से हांगजोउ में एशियाई खेल भी होने हैं ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में