डब्ल्यूटीएल : नागल के शानदार प्रदर्शन से टीएसएल हॉक्स ने ऑनरएफएक्स ईगल्स को हराया

डब्ल्यूटीएल : नागल के शानदार प्रदर्शन से टीएसएल हॉक्स ने ऑनरएफएक्स ईगल्स को हराया

डब्ल्यूटीएल : नागल के शानदार प्रदर्शन से टीएसएल हॉक्स ने ऑनरएफएक्स ईगल्स को हराया
Modified Date: December 20, 2024 / 06:50 pm IST
Published Date: December 20, 2024 6:50 pm IST

अबुधाबी, 20 दिसंबर (भाषा) भारत के सुमित नागल ने शुक्रवार को यहां विश्व टेनिस लीग के तीसरे मैच में टीएसएल हॉक्स की ऑनरएफएक्स ईगल्स पर 21-14 की जीत में अहम भूमिका अदा की।

पहले मैच में सुपर शूटआउट में हारने के बाद हॉक्स ने शानदार वापसी की जिसमें नागल ने पुरुष एकल और युगल में महत्वपूर्ण योगदान दिया और अपनी टीम को सत्र की पहली जीत दिलाई।

पुरुष युगल में नागल ने जोर्डन थॉम्पसन के साथ मिलकर ईगल्स के एलेक्सजैंडर शेवचेंको और स्टेफानोसा सिटसिपास पर 6-4 से जीत दर्ज की।

 ⁠

इसके बाद नागल ने पुरुष एकल में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शेवचेंको को ओवरटाइम में जीत दर्ज की।

इससे पहले आर्यना सबालेंका और मीरा आंद्रीवा ने महिला युगल में दबदबा बनाते हुए इगा स्वियातेक और पाउला बाडोसा को 6-1 से मात दी।

महिला एकल में सबालेंका ने बाडोसा को 6-2 से हराया।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में