यशस्वी जायसवाल ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय

Yashasvi Jaiswal century : टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच

यशस्वी जायसवाल ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय

Yashasvi Jaiswal Record

Modified Date: July 14, 2023 / 08:11 am IST
Published Date: July 14, 2023 8:11 am IST

नई दिल्ली : Yashasvi Jaiswal century : टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार अंदाज में शतक ठोककर इतिहास रच दिया है। यशस्वी जायसवाल ने एक ऐसा कमाल किया है, जो दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग भी नहीं कर पाए हैं। यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 350 गेंदों पर 143 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। यशस्वी जायसवाल ने अभी तक अपनी पारी में 14 चौके लगाए हैं। टेस्ट मैच के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को यशस्वी जायसवाल अपने डेब्यू टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें : PM Modi International Award: पीएम मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान, ‘लीजन ऑफ ऑनर’ से किया गया सम्मानित 

यशस्वी ने अपने नाम किया महारिकॉर्ड

Yashasvi Jaiswal century : यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार अंदाज में शतक ठोककर एक बड़ा महारिकॉर्ड बना दिया है। यशस्वी जायसवाल भारत के बाहर डेब्यू मैच में बतौर ओपनर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। भारत के दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग भी ये कमाल नहीं कर पाए। यशस्वी जायसवाल गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंचने के बाद टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले देश के 17वें खिलाड़ी बन गए।

 ⁠

यह भी पढ़ें : आज मंत्री पद की शपथ लेंगे मोहन मरकाम, राजभवन में पूरी हुई तैयारियां, सीएम समेत कई दिग्गज होंगे शामिल 

वेस्टइंडीज में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

Yashasvi Jaiswal century : यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने नाबाद 40 रन बनाकर दूसरे दिन का खेल फिर से शुरू किया, क्रीज पर रहने के दौरान सतर्क, फिर भी सकारात्मक थे। उन्होंने लंच ब्रेक के बाद तेजी लाई और 215 गेंदों में 11 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। यशस्वी जायसवाल ने 70वें ओवर में अपने डेब्यू टेस्ट में अपना शतक पूरा किया, जब कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनकी ओपनिंग साझेदारी 200 के पार पहुंच गई थी। यह टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज 

घर से बाहर शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने जायसवाल

Yashasvi Jaiswal century : डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में थे। जायसवाल के सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाया था। हालांकि, जयसवाल घर से बाहर पहली बार टेस्ट शतक बनाने वाले केवल सातवें भारतीय बल्लेबाज और 13 वर्षों में पहले बल्लेबाज हैं। 2010 में श्रीलंका के खिलाफ 120 रन बनाने वाले सुरेश रैना भारत के बाहर डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें : फार्मासिस्ट और पैरामेडिकल स्टॉफ ने खत्म की हड़ताल, नर्सें अब भी अपनी मांगों पर अड़ी 

दलीप ट्रॉफी फाइनल में लहगाया था दोहरा शतक

Yashasvi Jaiswal century : उनसे पहले 2013 में शिखर धवन और 2018 में पृथ्वी शॉ बतौर ओपनर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक लगा चुके हैं। टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले अंतिम तीन भारतीय मुंबई के खिलाड़ी रहे हैं – रोहित, शॉ और श्रेयस अय्यर। इस टेस्ट से पहले जयसवाल ने अपने करियर में केवल 15 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे, लेकिन नौ शतकों के साथ उनका औसत 80 से अधिक है, जिसमें पिछले साल दलीप ट्रॉफी फाइनल की दूसरी पारी में 265 रन की शानदार पारी भी शामिल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.