जोरावर पुरुष ट्रैप क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर पहुंचे

जोरावर पुरुष ट्रैप क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर पहुंचे

जोरावर पुरुष ट्रैप क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर पहुंचे
Modified Date: October 16, 2025 / 07:50 pm IST
Published Date: October 16, 2025 7:50 pm IST

एथेन्स, 16 अक्टूबर (भाषा) भारत के जोरावर संधू 25 अंक के दो परफेक्ट स्कोर के साथ बृहस्पतिवार को यहां आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप शॉटगन 2025 की पुरुष ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

चार दौर (24,25,25,25) के बाद जोरावर का कुल स्कोर 99 है और वह क्रोएशिया के दो ग्लासनोविच भाइयों एंटोन और जोसिप के बीच हैं।

दोनों भाइयों में बड़े और विश्व चैंपियनशप के पूर्व रजत पदक विजेता एंटोन 100 में से 100 अंक का परफेक्ट स्कोर बनाकर शीर्ष पर हैं जबकि पूर्व ओलंपिक चैंपियन जोसिप के जोरावर के समान अंक हैं लेकिन काउंटबैक पर वह भारतीय खिलाड़ी के पीछे हैं।

 ⁠

पेरिस ओलंपिक के सभी विजेताओं और कई पूर्व ओलंपिक तथा विश्व चैंपियनों की मौजूदगी वाली स्पर्धा के तीसरे दौर चौथे दौर में शानदार प्रदर्शन के बाद जोरावर छह खिलाड़ियों के फाइनल में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं।

भारतीय निशानेबाज ने बुधवार को पहले दौर में एक निशाना चूका था लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार तीन दौर में परफेक्ट स्कोर बनाया।

एक समय जोरावर, भवनीश मेंदीरत्ता और विवान कपूर ने बिना चूके लगातार 127 निशाने लगाए थे लेकिन इसके बाद भवनीश के चूकने से यह क्रम टूट गया।

विवान (23,25,22,24) और भवनीश (22,25,25,22) ने 94 अंक का समान स्कोर बनाया और दोनों क्रमश: 38वें और 40वें स्थान पर हैं।

ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन में भारत की नीरू (23,19,23,21) 86 अंक के साथ 44वें, आशिमा अहलावत (20,19,22,23) 84 अंक के साथ 48वें और कीर्ति गुप्ता (20,22,21,19) 82 अंक के साथ 58वें स्थान पर हैं।

भाषा

सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में