ठाणे में कोविड-19 के 1,857 नये मरीज सामने आए, 43 और की मौत

ठाणे में कोविड-19 के 1,857 नये मरीज सामने आए, 43 और की मौत

ठाणे में कोविड-19 के 1,857 नये मरीज सामने आए, 43 और की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: October 8, 2020 11:29 am IST

ठाणे, आठ अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,857 नये मरीज सामने आने के साथ जिले में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,85,799 हो गई है।

अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को जिले में 43 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई। इसके साथ ही ठाणे में अब तक 4,687 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को ठाणे शहर में कोविड-19 के 414 नये मरीज सामने आए। वहीं कल्याण में 389, नवी मुंबई में 356 और मीरा भायंदर में 223 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बाकी मरीज जिले के अन्य हिस्सों के हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 1,85,799 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से कल्याण के 44,781, ठाणे शहर के 39,358, नवी मुंबई के 39,091 और मीरा भायंदर के 19,788 मरीज शामिल हैं।

अधिकारी ने कोविड-19 से मरने वालों की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक ठाणे शहर में 1,042, कल्याण में 873, नवी मुंबई में 793 और मीरा भायंदर में 610 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि जिले में इस समय 16,540 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,64,572 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी के मुताबिक जिले में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 88.58 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर 2.52 प्रतिशत है।

पड़ोसी जिले पालघर के अधिकारी ने बताया कि उनके यहां अब तक 36,933 लोगों में संक्रमण होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 722 लोगों की मौत हो चुकी है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में