इंदौर में 1 और कोरोना योद्धा की थम गई सांसें, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की मौत

इंदौर में 1 और कोरोना योद्धा की थम गई सांसें, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की मौत

  •  
  • Publish Date - June 9, 2020 / 06:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में एक और कोरोना वॉरियर की सांसें थम गई है। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ अजट जोशी की मौत हो गई है।

 

पढ़ें- GSEB SSC result 2020, 10वीं बोर्ड के परिणाम किए गए जारी, ऐसे देखें सीधे रिजल्ट

15 दिन से चोइथराम अस्पताल में भर्ती थे डॉक्टर। इंदौर में अब तक 4 डॉक्टर की मौत हो चुकी है। डॉक्टर की मौत के साथ यहां आंकड़ा 160 पहुंच गया है।

पढ़ें- आउटसोर्स कर्मचारी की कोरोना से मौत के बाद हड़कंप, मंत्रालय कर्मचारियों ने की दफ्तर सील करने की मांग

बता दें आज ही जिले में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में कुल मरीजों की संख्या 3830 हो गई है। इंदौर में 2 और कोरोना मरीज की मौत की भी पुष्टि हुई है। इंदौर में कोरोना वायरस से अब तक 160 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पढ़ें- 12 वीं बोर्ड परीक्षा आज से आरंभ, स्वास्थ्य जांच के बाद मिलेगा परीक्…

बता दें कि मध्यप्रदेश में संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, मंगलवार सुबह आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हजार 683 हो गई है। वहीं अब तक 416 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 6 हजार 539 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में अब 2 हजार 728 एक्टिव केस हैं।