इंदौर:छात्रों में बटने से पहले चोरी हो गए 24 लाख के स्मार्टफोन
इंदौर:छात्रों में बटने से पहले चोरी हो गए 24 लाख के स्मार्टफोन
इंदौर। सरकारी योजना में किस तरह लापरवाही की जाती है इसकी बानगी इंदौर में देखने को मिली है. सरकारी आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज से 1000 स्मार्टफोन चोरी का मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें- शिवराज कैबिनेट के फैसले, शिक्षा के लिए सजग हुए शिवराज

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के शिक्षाकर्मी संयुंक्त मोर्चा बनाकर करेंगे हड़ताल
सरकार के तरफ से पात्र छात्रों के लिए ये स्मार्टफोन आया था. सारे स्मार्टफोन मंगलवार रात को ही स्कूल से साफ हो गया. सारे स्मार्टफोन्स की कीमत करीब 24 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- ”किम जोंग को कोई बताए परमाणु बम का बटन मेरे पास भी है, जो काम भी करता है”
बहरहाल लापरवाही तो हुई है लेकिन इसकी जवाबदेही किसकी होगी ये बड़ा सवाल है, लेकिन कॉलेज प्रशासन को जब मालूम था की लाखों के स्मार्टफोन्स स्कूल में रखे गए हैं. तो स्कूल में सुरक्षा के पुख्ता इंजताम किया जाना था.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



