महाराष्ट्र में 10वीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन तरीके से आयोजित होगी

महाराष्ट्र में 10वीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन तरीके से आयोजित होगी

महाराष्ट्र में 10वीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन तरीके से आयोजित होगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: March 20, 2021 11:43 am IST

मुंबई, 20 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड की एचएससी (12वीं कक्षा) और एसएससी (10वीं कक्षा) की अगले महीने से होने वाली लिखित परीक्षाएं केवल ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जाएगी।

राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने शनिवार को इसकी घोषणा की।

गायकवाड ने कहा कि इसका मतलब है कि छात्रों को इसके लिए शारीरिक रूप से परीक्षा केंद्रों में उपस्थित रहना होगा।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘छात्रों के स्कूल उनके परीक्षा केंद्र होंगे। परीक्षा के नियमित तीन घंटे की अवधि के अलावा, उन्हें प्रश्नों को समझने के लिए अतिरिक्त आधे घंटे का समय मिलेगा।’

गायकवाड ने कहा कि परीक्षा की तिथियां पहले ही घोषित की जा चुकी हैं और लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (एचएससी) परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) परीक्षा 29 अप्रैल से 20 मई के बीच आयोजित की जाएगी।

भाषा कृष्ण दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में