धमतरी में 12 हिरणों के शव मिले, वन विभाग का बयान, जहरीला पानी पीने से हुई मौत.. देखिए

धमतरी में 12 हिरणों के शव मिले, वन विभाग का बयान, जहरीला पानी पीने से हुई मौत.. देखिए

  •  
  • Publish Date - June 8, 2019 / 06:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मोहला गांव के जंगल में 12 हिरणों के शव बरामद किए गए है। वन विभाग की माने तो जहरीला पानी पीने से हिरणों की मौत हुई है।

पढ़ें- जंगल में भीषण जलसंकट, लू के चपेट में आने से एक दर्जन बंदरों की मौत, वनविभाग जुटा लीपापोती में

वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। बता दें भीषण गर्मी में पानी की तलाश में अक्सर जंगली जानवर भटकर गांवों की ओर रूख कर जाते हैं।

पढ़ें- शिक्षाकर्मियों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, बर्खास्.

बहरहाल शव के जांच के बाद ही मौत का असल कारण सामने आ पाएगा, कि क्या ये मौत जहरीले पानी के कारण हुई है या प्यास से इनकी जान गई है।  गौरतलब है इससे पहले भी भिलाई की मैत्री गार्डन एक साथ कई हिरणों की मौत की वजह से सुर्खियों में आया था। यहां दो दर्जन से ज्यादा हिरणों ने दम तोड़ दिया था। 

पढ़ें- सीएम कमलनाथ 10 को लेंगे शपथ, छिंदवाड़ा से पिता-पुत्..

बिजली कटैती पर खुद सीएम रखेंगे नजर.. देखिए