सुकमा में 12 लाल लड़ाके गिरफ्तार

सुकमा में 12 लाल लड़ाके गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 29, 2017 / 10:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

सुकमा। दंडकारण्य में प्रदेश सरकार के ‘ऑपरेशन प्रहार’ का असर देखने को मिल रहा है. नक्सलियों के मांद में पहुंचकर फोर्स माओवादियों से सीधे लोहा ले रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- सीजी पीएससी 2016 का रिजल्ट जारी,परीक्षा में बेटियों ने मारी बाजी

       

ये भी पढ़ें- रायपुर में कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

       

ये भी पढ़ें- जान पर भारी टारगेट, नसंबदी के बाद मर्दों की तबीयत बिगड़ी

सुकमा पुलिस ने 12 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, सभी नक्सली कोंटा आगजनी मामले में शामिल थे. सीएसपी अभिषेक मीणा ने नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24