भाजपा के 15 सालों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा प्रदेश का विकास, मेयर और एमआईसी सदस्यों ने 1 साल में बेहतर काम किया- सीएम बघेल

भाजपा के 15 सालों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा प्रदेश का विकास, मेयर और एमआईसी सदस्यों ने 1 साल में बेहतर काम किया- सीएम बघेल

  •  
  • Publish Date - January 6, 2021 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। सीएम भूपेश बघेल अपने चार दिवसीय दौरे से वापस राजधानी लौट आए हैं। निकाय सरकार के एक साल पूरा होने पर उन्होंने महापौर और एमआईसी सदस्यों को बधाई दी है। सीएम ने बयान दिया है कि मेयर और एमआईसी सदस्यों ने बेहतर काम किया। वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना भी साधा।

पढ़ें- सीएम बघेल को बड़ी जिम्मेदारी, असम विधानसभा चुनाव के लिए मैनेजमेंट,कोऑर्डिनेशन बनाए गए, सोनिया गांधी का जताया आभार

सीएम बघेल ने कहा कि रमन सिंह और भाजपा का दोहरा चेहरा सामने आ गया है। भाजपा धान खरीदी में अड़ंगा डाल रही है। इन्हें शर्म नहीं आ रही है, यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है। वो अपने समय में भी जुबान नहीं खोले, आज भी किसानों के हक में नहीं बोल रहे हैं। 

पढ़ें- मकर संक्रांति 14 या 15 ? तिथि को लेकर है दुविधा तो …

सीएम ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ का विकास भाजपा के 15 सालों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है, नहीं तो जशपुर, बिलासपुर और रायगढ़ में सड़क बनाने की घोषणा नहीं करनी पड़ती।

पढ़ें- सोने और चांदी के भाव में आई गिरावट, निवेश करने का ब…

असम चुनाव के वरिष्ठ ऑब्जर्वर बनाने पर उन्होंने आलाकमान को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे हाईकमान ने जो ज़िम्मेदारी दी है उसे बखूबी निभाउंगा और जीत के लिए काम करूंगा।