छत्तीसगढ़: हड़ताल पर बैठी 200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 187 सहायिकाएं बर्खास्त
छत्तीसगढ़: हड़ताल पर बैठी 200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 187 सहायिकाएं बर्खास्त
जांजगीर। छत्तीसगढ़ सरकार के समक्ष अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 24 दिनों से हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ सरकार ने सख्त कदम उठाया है। जैजैपुर जनपद सीईओ ने कार्रवाई करते हुए 200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 187 सहायिकाओं को बर्खास्त कर दिया।
रायपुर से श्रीनगर के लिए सीधी उड़ान, समर शेड्यूल में और भी कई नई फ्लाईट्स
बर्खास्त की गई सभी कार्यकर्ता और सहायिकाएं जैजैपुर ब्लाॅक के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत थी लेकिन लगातार हड़ताल पर होने बीते कई दिनों से क्षेत्र की आंगनबाड़ियों में फैली अव्यवस्थाओं का हवाला देते हुए जनपद सीईओ ने बर्खास्तगी का आदेश जारी किया। साथ सीईओ ने यह दावा भी किया कि इस कार्रवाई के चलते 18 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं काम पर लौट आई है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



