उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,510 नए मामले सामने आये, 67 की मौत

उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,510 नए मामले सामने आये, 67 की मौत

  •  
  • Publish Date - April 14, 2021 / 01:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

लखनऊ, 14 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण से 67 और लोगों की मौत हो गई तथा 20,510 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। नए रोगियों का यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यहां बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 67 लोगों की मौत के साथ इस वायरस से राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 9376 हो गई है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 20510 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में किसी एक दिन का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 13 अप्रैल को 18021 नए मामले सामने आए थे।

प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 4517 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में इस वक्त 1,11,835 मामले उपचाराधीन हैं।

भाषा सलीम देवेंद्र

देवेंद्र