स्कूल बस पलटने से 22 बच्चे घायल, जिला चिकित्सालय में किया गया भर्ती

स्कूल बस पलटने से 22 बच्चे घायल, जिला चिकित्सालय में किया गया भर्ती

  •  
  • Publish Date - October 18, 2019 / 04:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

होशंगाबाद। बांद्राभान ओर सांगाखेड़ा के बीच कैम्पियन स्कूल की बस पलट जाने से उसमें सवार 22 स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और 108 एंबुलेंस की माध्यम से घायल बच्चों को जिला ​चिकित्सालय में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज चर रहा है। बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें — वायुसेना भर्ती रैली में बना रिकार्ड, राज्य के 208 अभ्यर्थियों का चयन

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, स्कूल प्रबंधन को भी इस बात की सूचना दे दी गई है। बस में 40 से 50 बच्चे सवार थे। बस अनियंत्रित होकर पलटी है, परिजनों का कहना है कि स्कूल की फिटनेस और ड्राइवर के तेज बस चलाने की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की गई थी। बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नही की। वहीं स्कूल प्रबंधन ने कहा कि स्कूल बस की फिटनेस का कोई मामला नही था, ​सिर्फ गलती ड्राइवर की थी जिसे हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें — मानवता हुई शर्मसार, नदी में डूबे युवक के शव को कचरा गाड़ी में डालकर अस्पताल ले गई पुलिस, पुलिस से डरकर नदी में कूदा था मृतक

<iframe width=”686″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/UebS-hcfFDI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>