मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 257 नए मामले

मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 257 नए मामले

  •  
  • Publish Date - February 20, 2021 / 06:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

भोपाल, 20 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 257 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,59,128 हो गई।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से चार और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,850 हो गयी है। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य के 52 जिलों में से 23 जिलों में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 131 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल से 32 नये मामले आये हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,59,128 संक्रमितों में से अब तक 2,53284 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 1,994 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि शनिवार को 213 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

भाषा दिमो स्नेहा

स्नेहा