विदेशी बाजारों में मजबूती से अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

विदेशी बाजारों में मजबूती से अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 08:37 PM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) विदेशी बाजारों में सुधार के रुख के बीच देश के बाजारों में सोमवार को मूंगफली के अलावा सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल मजबूत रहे। वहीं महंगे दाम पर कारोबार प्रभावित रहने के बीच मूंगफली तेल- तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बंद हुए।

मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेश में सोयाबीन डीगम तेल, सोयाबीन डी-आयल्ड केक (डीओसी) और सोयाबीन तिलहन तीनों के दाम में मजबूती आने से बाकी तेल-तिलहनों के दाम भी मजबूत होते दिखे।

सूत्रों ने कहा कि विशेषकर आयातित खाद्य तेलों के मौजूदा थोक दाम सस्ता रहना और देशी तेल-तिलहनों का न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दाम बिकना देश की आत्मनिर्भरता के लिए नुकसानदायक हो सकता है। किसानों ने नुकसान देखकर अगर तिलहन खेती से मुंह मोड़ा तो जो हाल आज सूरजमुखी का है, वही हाल बाकी तिलहनों का हो सकता है। सूरजमुखी का आज एमएसपी अधिक रखे जाने के बावजूद देश में इसकी बिजाई नाममात्र की होती है। कभी हम सूरजमुखी के मामले में आत्मनिर्भर हुआ करते थे लेकिन आज लगभग पूरी तरह आयात पर निर्भर हो गये हैं। आत्मनिर्भरता के लिए आयातित खाद्य तेलों के थोक दाम सस्ता होना केवल देशी तेल-तिलहन उद्योग को चोट पहुंचा रहा है और इस बात की भी गारंटी नहीं है कि कब विदेशी खाद्य तेलों के दाम अचानक बढ़ने लगें। हमारा देशी तेल तिलहन उद्योग अगर बैठ गया तो आयातित तेलों का दाम महंगा होने की स्थिति में क्या होगा? इसपर विचार करना होगा।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,375-5,415 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,050-6,325 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,525 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,200-2,465 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,740-1,840 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,740-1,855 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,550 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,625 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,725 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,775 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,825 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,870-4,890 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,670-4,710 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय