इस वर्ष 35.58 लाख मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गयी: नीतीश | 35.58 lakh MT paddy procured this year: Nitish

इस वर्ष 35.58 लाख मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गयी: नीतीश

इस वर्ष 35.58 लाख मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गयी: नीतीश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : June 16, 2021/12:59 pm IST

पटना, 16 जून (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि इस वर्ष 35.58 लाख मीट्रिक टन धान की रिकार्ड अधिप्राप्ति की गयी और किसानों को 6736 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है।

नीतीश ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘बिहार में धान एवं गेहूं की विकेन्द्रीकृत अधिप्राप्ति से किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिला है। इस वर्ष 35.58 लाख मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गई और किसानों को 6736 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले बिहार में गेहूं की खरीद नाम मात्र की होती थी। 12 जून की समीक्षा बैठक के बाद लगा कि 15 जून 2021 तक 3.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं की अधिप्राप्ति हो जाएगी। परन्तु यह हर्ष का विषय है कि 15 जून 2021 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, 4 लाख 56 हजार मीट्रिक टन गेहूं की रिकार्ड खरीद की गई है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह उत्साहवर्धक उपलब्धि है। अगले वर्ष धान और गेहूं की और अधिक खरीद की जाएगी जिससे अधिक से अधिक किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाया जा सके।’’

भाषा अनवर शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)