4 से 6 घंटे पैदल चलकर यहां पहुंचता है मतदान दल, जानिए 1200 मतदाताओं के गांव की कहानी

4 से 6 घंटे पैदल चलकर यहां पहुंचता है मतदान दल, जानिए 1200 मतदाताओं के गांव की कहानी

  •  
  • Publish Date - April 21, 2019 / 04:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नरसिंहपुर। मतदान लोकतंत्र का महापर्व है। लेकिन लोकतंत्र क्या होता है, ये नरसिंहपुर जिले के बड़ागांव में जाकर पता चलता है, बड़ागांव के आदिम जाति के वोटर्स को वोट दिलाने के लिए खच्चर भी सहायक भूमिका में होता है, इस गांव में वोटिंग कराने के लिए खच्चर पर लादकर सारा सामान पहुंचाया जाता है। और वोटिंग पूरी करवाने के लिए प्रशासन को 12 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है।

ये भी पढ़ें: सियासत के गलियारों से निकला बयान, ‘मैं देश के गरीबों को मैसेज देने आया हूं’

मतदानकर्मियों के दस्ते को बूथ तक पहुंचने के लिए पथरीले रास्ते में 4 से 6 घंटे पैदल चलना होता है, तब जाकर गाडरवारा इलाके के बड़ागांव में मतदान का महापर्व पूरा हो पाता है। मोहपानी पंचायत में आने वाले बड़ा गांव में जाने के लिए न कोई सड़क है, ना ही मतदान का सामान ले जाने के लिए कोई साधन, लिहाजा इस गांव में पहुंचते-पहुंचते विकास के सारे दावे धराशायी हो जाते है।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: पूर्व सीएम आज जारी करेंगे विजन डॉक्यूमेंट

ऐसे में खच्चर एक ऐसा कारगर साधन होता है, जिसके उपर मतदान के लिए जरूरी इंक, मशीनें और समान लादकर गांव में पहुंचाया जाता है। यहां के बूथ में सात टोलों के वोटर वोट देते हैं जिनमें तलैया, भातौर, कुकुड़ीपानी टोला शामिल है। जहां कुल मतदाताओं की संख्या करीब 1200 है।