छत्तीसगढ़ पुलिस ने 42 पुलिस अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्त किया

छत्तीसगढ़ पुलिस ने 42 पुलिस अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्त किया

  •  
  • Publish Date - August 21, 2017 / 03:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 42 पुलिस अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत कर दिया है. पुलिस मुख्यालय ने ये फैसला खराब परफॉर्मेंस रिकॉर्ड को देखते हुए लिया गया है. जिन अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्त किया गया है उनमें 18 ASI, 15 SI और 9 TI  स्तर के अधिकारी शामिल हैं. आपको बता दें कि इस सूची में ऐसे अधिकारी शामिल हैं जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार या गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार ने पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों की एक कमेटी बनाई थी जिसने अधिकारियों-कर्मचारियों का सर्विस रिकार्ड खंगाला था. और उसी आधार पे ये कार्रवाई हुई है. गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने भी छत्तीसगढ़ के DIG रैंक के भी दो अफसरों को बर्खास्त कर दिया था. अभी तक छत्तीसगढ़ के 3 आईपीएस बर्खास्त हो चुके हैं. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस मुख्यालय का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इधर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने पर इंस्पेक्टर सविता दास का आरोप है कि जानबूझकर आदिवासी और पिछडे वर्ग के अफसरों और कर्मचारियों को निशाना बनाया जा रहा है । वो इसको लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगी और हाईकोर्ट जाएगी ।