तेलंगाना में बंधक बनाए गए पचास मजदूर छुड़ाए गए, 93 की तलाश जारी

तेलंगाना में बंधक बनाए गए पचास मजदूर छुड़ाए गए, 93 की तलाश जारी

  •  
  • Publish Date - December 25, 2018 / 08:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

गरियाबंद। गरियाबंद जिला प्रशासन की टीम को तेलंगाना में चलाए जा रहे रेस्क्यू अभियान में बड़ी सफलता मिली है। दरअसल राजीव गोद ग्राम कुल्हाड़ी घाट के 143 मजदूर काम की तलाश में पलायन कर तेलंगाना पहुंच गए। जहां रंगारेड्डी जिले में इन्हें बंधक बनाकर जबरन एक ईंट भट्ठी में काम करवाया जा रहा था।

पढ़ें- शपथ ग्रहण के बाद सीएम भूपेश ने कांग्रेस विधायकों को पहुना में डिनर पर बुलाया, कैबिनेट की बैठक भी

जिसके बाद मजदूरों ने इसकी शिकायत अपने परिजनों और जनप्रतिनिधियों से की और फिर गरियाबंद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 50 मजदूरों को रिहा करवा लिया है और बाकी 93 मजदूरों की तलाश की जा रही है। इस टीम में गरियाबंद जिले के श्रम विभाग महिला बाल विकास विभाग पुलिस विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल रहे।