भोपाल में 56 तो इंदौर में 25 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक ही परिवार के 6 सदस्य पॉजिटिव पाए गए

भोपाल में 56 तो इंदौर में 25 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक ही परिवार के 6 सदस्य पॉजिटिव पाए गए

  •  
  • Publish Date - July 1, 2020 / 09:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में 56 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इंब्राहिमगंज से 12 संक्रमित मिले हैं। यहां एक ही परिवार के 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सीआरपीफ कैंपस से भी एक मरीज मिला है। वहीं मैनिट से 3 कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

पढ़ें- मंथन से अमृत ही निकलता है, लेकिन विष शिव ही पीते हैं, शिवराज का बया…

बात करें इंदौर की तो यहां भी 25 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 950 हो गई है। अब तक 3552 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

पढ़ें- ‘किल कोरोना’ अभियान का आगाज, ‘सार्थक एप’ में संदिग्ध मरीजों की होगी…

वहीं 3 ने दम तोड़ा है। जिले में कोरोना से अब तक 232 लोगों की जान जा चुकी है। यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4735 पहुंच गई है।  

पढ़ें- भाजपा विधायक और पत्नी ने दी कोरोना को मात, दोनों की रिपोर्ट आई निगे…

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 136745 मरीज सामने आए हैं। वहीं एक्टिव केस 2707 हो गई है। इन मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है।