मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 29, 2017 / 08:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में रविवार के अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है. बात करें छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कार और बाइक की भिड़ंत में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा कांकेर के एनएच 30 पर हुआ 

ये भी पढ़ें- अस्पताल-जनता जिम्मेदारी समझती..तो बच सकती थी जान

जहां गोपास्टमी पर्व मनाकर लौट रहे बाइक सवार 4 युवकों को एक तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिसमें 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हुई.

ये भी पढ़ें- एक्सप्रेस-वे पर उतरा आसमान का ‘सम्राट’ हरक्युलिस

दुर्घटना के बाद कार 100 मीटर तक युवकों को घसीटते हुए ले जाकर गड्ढे में जा गिरी. कार और बाइक दोनों के ही परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना के बाद कार में सवार लोग फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने केस दर्जकर कार सवारों की तलाश में जुट गई है.

मध्यप्रदेश के कटनी में एक अनियंत्रित कार पलट गई जिससे 1 शख्स की मौत हो गई जबकि लोग 6 घायल हो गए हैं. वहीं रतलाम में ट्रक, कार, ट्रैक्टर की आपस में भिड़ने से, 1 की मौत हो गई जबकि 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

 

 

वेब डेस्क, IBC24