2 ट्रक में लेकर जा रहे थे 66 गाय, दम घुटने से 9 गायों की मौत 

2 ट्रक में लेकर जा रहे थे 66 गाय, दम घुटने से 9 गायों की मौत 

2 ट्रक में लेकर जा रहे थे 66 गाय, दम घुटने से 9 गायों की मौत 
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: August 22, 2017 4:47 pm IST

 

छत्तीसगढ़ में गौशालाओं में गायों की मौत और उनकी दुर्दशा की तस्वीर थम नहीं रही है.. कई जिलों में गायों की मौत का सिलसिला जारी है.. महासमुंद जिले की भिखापाली गांव की विद्यादेवी गौशाला में बेमेतरा की मयूर गौशाला से जिन 66 गायों को 2 ट्रक में भरकर भेजा गया था.. उनमें 9 गाय मृत मिली हैं..और 7 घायल हैं..  दरअसल महज दो ट्रकों में 66 गायों को भेजा गया था.. जबकि एक ट्रक में सामान्य तौर पर 6 से 7 गाय ही आ सकती हैं.. ऐसे में जब गाय ट्रक से उतारी गईं.. तो 9 गाय बेजान मिलीं और 7 जख्मी थी.. जिसके बाद तुरंत भीखापाली गौशाला के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल ने इसकी सूचना पशु चिकित्सा विभाग को दी.. मृत गायों के पोस्टमॉर्टम के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी उनकी मौत की वजह भूख और ट्रक में ठूसकर भरा जाना बता रहे हैं। फिलहाल मृत गायों को दफना कर घायल गायों का इलाज किया जा रहा है.. उधर, बेमेतरा से बिलासपुर के बिल्हा की हरदीटोना गौशाला में 36 गायों को शिफ्ट करने के दौरान 9 गायों की मौत हो गई.. प्रशासन गायों की इन मौतों को दबाने की कोशिश कर रहा है.. वहीं, बलौदाबाजार में भी एक दर्दनाक तस्वीर देखने को मिली.. जहां सोनबरसा के जंगल में 12 गाय फेंकी गईं हैं.. इनमें 3 गायों की मौत हो गई.. जबकि 9 गाय बीमार हैं.. खबर है कि यहां ैक्ड मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

 ⁠

लेखक के बारे में