मंत्रालय के 9 कर्मचारियों पर जुर्माना, मास्क नहीं पहनने पर हुई कार्रवाई, कोरोना संक्रमण रोकने प्रशासन सख्त

मंत्रालय के 9 कर्मचारियों पर जुर्माना, मास्क नहीं पहनने पर हुई कार्रवाई, कोरोना संक्रमण रोकने प्रशासन सख्त

  •  
  • Publish Date - November 25, 2020 / 01:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना की संख्या में इजाफा हुआ है, ऐसे में सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए काफी मुस्तैदी से काम कर रही है। इसी कड़ी में प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन कराने के लिए सख्त रवैया अपनाया है। जिसके तहत आज मास्क न पहनने वाले मंत्रालय के 9 कर्मचारियों पर जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:कोरोना के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन, इन इलाकों में रहेगी स…

इधर राजधानी समेत पूरे प्रदेश में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, नहीं पहनने पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। कोरोना संक्रमण् की रोकथाम के लिए सरकार ने मास्क को अति आवश्यक माना है।

ये भी पढ़ें: मोदी ने गुरु नानक देव के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया