ओपी चौधरी पर 'आप' पार्टी का आरोप- बहस की चुनौती देकर शामिल न होना आरोप को स्वीकृति देना | AAP Party Blame:

ओपी चौधरी पर ‘आप’ पार्टी का आरोप- बहस की चुनौती देकर शामिल न होना आरोप को स्वीकृति देना

ओपी चौधरी पर 'आप' पार्टी का आरोप- बहस की चुनौती देकर शामिल न होना आरोप को स्वीकृति देना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : September 15, 2018/3:43 am IST

रायपुर। दंतेवाड़ा जमीन घोटाला के आरोपों पर खुली बहस में शामिल न होने पर पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी पर आम आदमी पार्टी ने हमला तेज कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि खुद बहस की चुनौती देकर शामिल न होना आरोपों को मूक स्वीकृति देना है। दरअसल आम आदमी ने भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी पर आरोप लगाया था की उन्होंने निजी जमीन और सरकारी जमीन की अदला बदली में बड़ी गड़बड़ी की है।

पढ़ें- संविलियन मामले में छत्तीसगढ़ सरकार को हाईकोर्ट की नोटिस, मांगा जवाब

इतना ही नहीं कोर्ट ने और स्थानीय तहसीलदार को आरोपी मानकर जुर्माना भी किया है। आम आदमी पार्टी के इन आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा नेता ओपी चौधरी ने खुली बहस की चुनौती दी थी, जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को चौधरी को बहस के लिए रायपुर प्रेस क्लब आमंत्रित किया था, लेकिन ओपी नहीं पहुंचे। इस पर AAP के प्रदेश संयोजक संकेत ठाकुर ने कहा कि ओपी का जवाब न देना उनकी मौन स्वीकृति है, कि वो इस मामले में आरोपी हैं।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24