पुलिस हिरासत से फरार आरोपी ने खुदकुशी की
पुलिस हिरासत से फरार आरोपी ने खुदकुशी की
दतिया (मप्र) 21 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के दतिया जिले में शनिवार रात पुलिस हिरासत से फरार हुए 20 वर्षीय एक आरोपी ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। युवक पर 17 वर्षीय लड़की का अपहरण करने का आरोप था।
भांडेर थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय लोधी ने सोमवार को बताया कि एक लड़की के अपहरण के आरोपी का शव सोमवार सुबह तिगरा-केओलारी मार्ग पर एक पेड़ से लटका मिला। उन्होंने बताया कि युवक को शुक्रवार को पंडोखर से 15 जून की रात लड़की के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। शनिवार रात को चिकित्सा परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय युवक पुलिस हिरासत से फरार हो गया था।
लोधी ने बताया कि युवक के हिरासत से भागने के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
भाषा सं दिमो अविनाश
अविनाश

Facebook



