पत्थलगड़ी पर बोले अजय चंद्राकर- ‘कुछ लोग संविधान को लेकर भ्रम फैला रहे हैं’
पत्थलगड़ी पर बोले अजय चंद्राकर- ‘कुछ लोग संविधान को लेकर भ्रम फैला रहे हैं’
रायपुर। सरगुजा इलाके में चल रहे पत्थलगड़ी बयान पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा है कि कुछ लोग संविधान को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। चंद्राकर आज ग्राम स्वराज अभियान के समापन समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि संविधान विरोधी लोगों को बताएं कि छत्तीसगढ़ परंपराओं को संरक्षण देने वाला प्रदेश है। चंद्राकर ने कहा कि पेसा कानून प्रदेश सरकार ने सबसे बेहतर लागू किया है।
यह भी पढ़ें : मोदी का राहुल पर पलटवार- ‘जो आलू से सोने की बात करते हैं, वे भी आज किसान की बात कर रहे’
उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करते हुए सीएम डॉ रमन सिंह तीन बार मुख्यमंत्री बने और चौथी बार सीएम बनने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 14वें वित्त आयोग की राशि सीधे पंचायत को जा रही है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



