अजीत जोगी पहले भी मुख्यमंत्री के सामने चुनाव लड़ने की बात कर पीछे हटे चुके हैं – सिंहदेव

अजीत जोगी पहले भी मुख्यमंत्री के सामने चुनाव लड़ने की बात कर पीछे हटे चुके हैं - सिंहदेव

  •  
  • Publish Date - February 5, 2018 / 11:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तसीगढ़ जोगी के सुप्रीमो अजीत जोगी के राजनांदगांव से मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने के ऐलान पर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा है कि जोगी पहले भी सीएम रमन सिंह के सामने चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके है, लेकिन वे नहीं लड़े।

बच्चों को स्कूली शिक्षा ‘छत्तीसगढ़ी’ में देने के लिए सरकार ने शुरू की कवायद

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रमन सिंह अपनी सीट से 35 हजार से अधिक की लीड से जीतते आ रहे हैं अगर जोगी उनके मुकाबले चुनाव लड़ते हैं तो सीएम के जीतने की प्रबल संभावना है। सिंहदेव विधानसभा में मीडिया से चर्चा कर रहे थे।

13 साल की गैंगरेप पीडिता को मिली अबॉर्शन की अनुमति, बिलासपुर हाईकोर्ट का फैसला

उन्होने कहा कि जोगी ने इसके पहले भी इसी तरह की घोषणा की थी उस वक्त भी वे नहीं लड़े अभी भी नहीं लड़ेंगे और लड़ेंगे तो हारेंगे। कांग्रेस भी मजबूत प्रत्याशी खड़ा करेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में क्लीन स्वीप भी होता है, उत्तराखंड की तरह भी हो सकता है।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24