अजीत जोगी मेदांता में इलाज शुरु, तबीयत अभी भी स्थिर

अजीत जोगी मेदांता में इलाज शुरु, तबीयत अभी भी स्थिर

  •  
  • Publish Date - May 30, 2018 / 03:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को बेहतर इलाज के लिए मंगलवार की रात एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया। जोगी को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ये भी पढ़ें- सफर में सेक्स और शराब का कॉकटेल, पीएम और मंत्री तक पहुंची एयर होस्टेस

 

फेफड़े में पानी भरने के बाद जोगी को मंगलवार सांस लेने में तकलीफ होने के बाद एयरलिफ्ट कर मेदांता में भर्ती करने का निर्णय लिया गया। मंगलवार रात उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है। जोगी का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक अभी उनकी हालत स्थिर है। 

ये भी पढ़ें-मुरार अस्पताल में प्रसूति गृह के पीआईसीयू में आग, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- शादी में गई मासूस के साथ ज्यादती, आरोपी गिरफ्तार 

अजीत जोगी के साथ उनकी पत्नी रेणु जोगी, अमित जोगी और ऋचा जोगी साथ भी मौजूद है। अजीत जोगी कुछ दिनों से लगातार बीमार चल रहे थे। जोगी को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

वेब डेस्क, IBC24