CG Politics: पायलट की सभा में पूर्व मंत्री को नहीं मिली जगह, अपने लिए कुर्सी खोजते रहे जयसिंह अग्रवाल, देखें ये वीडियो

पायलट की सभा में पूर्व मंत्री को नहीं मिली जगह, Former minister Jai Singh Aggarwal did not get a place in Pilot's meeting.

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 08:53 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 12:35 AM IST

कोरबाः CG Politics विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में शुरू हुई अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। लोकसभा चुनाव में भी ये खुलकर सामने आने लगी है। सीनियर लीडर अपने ही पार्टी के नेताओं को भरी सभा में नजर अंदाज कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा आज कोरबा में देखने को मिला। यहां कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का सभा रामपुर विधानसभा के रजगामार में रखा गया था। मंच पर सचिन पायलट के पहुंचते ही वहां रखी कुर्सियों में बड़े से लेकर छोटे कार्यकर्ता बैठ गये, लेकिन पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को कुर्सी ही नहीं मिली। आलम ऐसा रहा कि काफी देर तक कुर्सी के लिए बड़े नेताओं के द्वारा पूछे नहीं जाने पर जयसिंह अग्रवाल मंच से ही नीचे उतर गए।

Read More : मां की ये कैसी ममता! दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी, तीनों की मौत, इस बात को लेकर पति के साथ हुआ था विवाद 

CG Politics छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के बाद अब तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। सूबे की हाईप्रोफाइल सीट बन चुकी कोरबा लोकसभा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की रामपुर विधानसभा अंतर्गत रजगामार क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत भी थे। मंच पर सभी बड़े नेताओं के बैठने की पूरी व्यवस्था बनाई गई थी। सचिन पायलट के पहुंचते ही पहली लाइन में सभी बड़े नेता कुर्सी पर बैठ गए। पिछली लाइन की कुर्सी में पार्टी पदाधिकारियों ने अपना कब्जा जमा लिया, लेकिन पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल को फ्रंट लाइन में चेयर ही नहीं मिली, लिहाजा ज्योत्सना महंत जब मंच पर भाषण देने गई, तब कुछ देर तक तो उस कुर्सी पर पूर्व मंत्री बैठे दिखे। जैसे ही ज्योत्सना महंत भाषण देकर वापस लौटी, वैसे ही जयसिंह अग्रवाल को कुर्सी के लिए आगे-पीछे देखना पड़ा।

Read More : Today Live Updates 29th April 2024: कांग्रेस के शहजादे की बातें खतरनाक हैं: पीएम नरेंद्र मोदी 

रामपुर विधायक और कुछ एक जिला स्तर के पदाधिकारियों द्वारा कुर्सी देने की भी पेशकश की गई, लेकिन पूर्व मंत्री ने उन्हें सम्मान के साथ बैठे रहने को कहते हुए खुद मंच के एक कोने पर खड़े रहे। कुछ देर बाद ही जयसिंह अग्रवाल मंच के पीछे की तरफ से नीचे उतर गये। इसके बाद किसी ने इस बात की जानकारी बड़े नेताओं को दी। जिसके बाद आनन फानन में माइक स्टैंड के पास एक अलग से कुर्सी की व्यवस्था कराकर जयसिंह अग्रवाल को दोबारा मंच पर बुलाकर बैठाया गया। कोरबा में घटित इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो