दिल्ली के विशेषज्ञ ने किया जोगी का स्वास्थ्य परीक्षण, फिलहाल आईसीयू में ही रहेंगे

दिल्ली के विशेषज्ञ ने किया जोगी का स्वास्थ्य परीक्षण, फिलहाल आईसीयू में ही रहेंगे

  •  
  • Publish Date - May 26, 2018 / 12:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और जकांछ के संस्थापक अजीत जोगी को अभी आईसीयू में ही रखा जाएगा। दिल्ली से आए विशेषज्ञ चिकित्सक ने उनके उपचार पर संतोष जताते हुए यह सलाह दी है। निमोनिया हो जाने की वजह से जोगी का राजधानी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

ये भी पढ़े –जशपुर के चराईडांड में लगी बाल चौपाल, गुड टच बैड टच पर दी गयी जानकारी

दिल्ली के अपोलो अस्पताल के फेफड़े और गहन चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर अवधेश बंसल ने आज अस्पताल पहुंचकर जोगी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने उनके इलाज और स्वास्थ-सुधार पर संतोष जताया।  स्वास्थ-लाभ के दौरान संक्रमण की सम्भावनाओं को रोकने की दृष्टि से डॉक्टर्स ने अजीत जोगी को फ़िलहाल ICU में ही रखकर उपचार करने का निर्णय लिया है।

 

 

वेब डेस्क IBC24