मरवाही में अजीत जोगी की फोटो जब्त, उड़नदस्ता ने प्रचार सामग्री बताकर की कार्रवाई

मरवाही में अजीत जोगी की फोटो जब्त, उड़नदस्ता ने प्रचार सामग्री बताकर की कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - October 2, 2020 / 04:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

पेंड्रा, छत्तीसगढ़। उपचुनाव से पहले मरवाही के पीपरडोल गांव में अजीत जोगी की 23 नग फ्रेम की फोटो जब्त की गई है। चुनाव आयोग के उड़नदस्ता दल ने की कार्रवाई करते हुए इसे प्रचार सामग्री माना है।

पढ़ें- IBC24 का सफर.. बेमिसाल 12 साल, सभी दर्शकों का आभार-धन्यवाद

मरवाही उपचुनाव की आचार संहिता लगने के बाद ही कांग्रेस जिला कार्यालय के बाहर से साड़ियों से भरी ट्रक की जब्ती और भाजपा की शिकायत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।

पढ़ें- कुलभूषण जाधव के लिए भारतीय या क्वीन के वकील को नियु..

पेंड्रा थाने में इस मामले में पुलिस ने धारा 171(ई) के तहत स्थानीय व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त किया है। वहीं दूसरे मामले में 30 सितंबर को उड़नदस्ता दल ने कोरबा और पेंड्रा जिले की सीमा में मातिनदाई के पास एक कार से साढ़े तीन लाख रुपये जब्त किए थे।

पढ़ें- नशा करने से किया मना तो युवकों ने महिला पर किया चाक…

जिसके संबंध में मरवाही के दानीकुंडी के एक व्यापारी के द्वारा संबंधित दस्तावेज पेश किए जाने पर चुनाव अधिकारियों ने इस जब्त रकम साढ़े तीन लाख रूपये को व्यापारी को वापस लौटा दिया है।